प्रयागराज : नैनी चक रघुनाथ मे जल संस्थान की लापरवाही से एक मोहल्ला अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है


प्रयागराज : नैनी चक रघुनाथ के जमुना नगर मोहल्ले की गलियों में लोगों के घरों में सीवर का गंदा पानी भर चुका है, जिससे मोहल्ले में रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इस गली में नगर निगम जलकल संस्थान की ओर से हर वर्ष मोटर मशीन लगाकर पानी निकाला जाता है, लेकिन इस बार कई दिनों से मोटर मशीन रखी हुई है और उसे चालू करने के लिए कोई ऑपरेटर उपलब्ध नहीं है।

इस कारण गलियां बारिश के पानी से लबालब भर गई हैं, और वह पानी लोगों के घरों में भी प्रवेश कर चुका है। नतीजतन लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं।

वहीं, मोहल्ले वालों का आरोप है कि नगर निगम जल संस्थान की लापरवाही के चलते ही मोहल्ले में सीवर का गंदा पानी भर गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार पैसा खा जाते हैं और सीवर की सफाई नहीं कराते, जिसकी वजह से लोगों को यह दिन देखने को मिल रहा है।

इस मोहल्ले में न तो नगर निगम जल संस्थान के अधिकारी आते हैं और न ही सीवर पाइपलाइन को सुधारने का कोई प्रयास किया जाता है।

नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद कई-कई दिनों तक कोई कर्मचारी सफाई के लिए नहीं आता। जमुना नगर की गली में कई बार सीवर पाइपलाइन के आदेश पास हो चुके हैं, लेकिन किस कारण से अब तक नई पाइपलाइन नहीं लग पाई है, यह किसी को नहीं पता।

आपको बता दें कि यह गली एक प्रमुख मार्ग है, जो मिर्जापुर रोड, नैनी स्टेशन, हनुमान नगर और नैनी बाजार की ओर जाती है। यहां से आने-जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। इन्हीं गलियों से रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन समय और व्यवस्था के मारे इस जमुना नगर मोहल्ले को हर बरसात में भारी मुसीबत झेलनी पड़ती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत