लखनऊ: साढ़े तीन करोड की लागत से बहराइच, खीरी में होगा नई रेल लाइन और रेल गेज परिवर्तन का सर्वे

लखनऊ: भीरा खीरी-रायबोझा 120 किमी. के मध्य नई लाइन निर्माण तथा मैलानी-भीरा खीरी 16 किमी. एवं नानपारा-रायबोझा 13 किमी. के आमान परिवर्तन के लिये सर्वेक्षण फाइनल लोकेशन सर्वे किया जायेगा। एफ.एल.एस. होने से मैलानी से नानपारा के मध्य ब्रॉड गेज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और यह क्षेत्र देश के ब्रॉड गेज नेटवर्क से जुड़ कर विकास की मुख्य धारा में आ सकेगा। रेल मंत्रालय ने इसके लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश में बहराइच एवं खीरी जिलो में मैलानी-नानपारा मीटर गेज लाइन के मैलानी-भीरा खीरी एवं नानपारा-रायबोझा खंडों का गेज परिवर्तन तथा भीरा खीरी एवं रायबोझा के मध्य दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बाहर से नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस सर्वेक्षण को 03.58 करोड़ की लागत से मंजूरी दी गई है। फाइनल लोकेशन सर्वे के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट ;डीपीआर बनाने का कार्य किया जायेगा।

इस रेलवे लाइन के ब्रॉड गेज होने से दिल्ली सहित देश के पश्चिमी एवं उत्तरी भाग में जाने के साथ ही पूर्वी भारत से पीलीभीत एवं उत्तराखंड जाने का भी एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जायेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा यहाँ के वन्य एवं कृषि उत्पादों को विपणन के लिए देश के महानगरों में सीधी ट्रेन की सुविधा से भेजा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:

अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/

अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत