
लखनऊ: उत्तर रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे में चल रहे रेलवे गतिशक्ति मिशन घूसकांड में सीबीआई की टीम ने छापे मार कर कई अहम जानकारियां हासिल की है। सीबीआई की टीम ने गाजियाबाद में एक स्थान व बनारस में छह स्थानों पर छापेमारी की।
गतिशक्ति मिशन में चल रहे कार्यों को लेकर बहुत बडे पैमाने पर घूसखोरी चल रही थी जिसकी चर्चा रेलवे के गलियारों और रेलवे के सफेदपोश अधिकारियों के कार्यालयों से बाहर निकल कर सीबीआई तक जा पहुंची। सीबीआई ने जाल बिछाकर लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से कुछ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद इस घूसकांड के आरोपियों और उनके रिश्वतखोरी के लेनदेन को लेकर कई दस्तावेज खंगाले जा रहे है।
सीबीआई ने घूसखोरी में अब तक आरोपी उप.मुख्य अभियंता को उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर और उसके कब्जे से आरोपी निजी व्यक्ति से लिए गए 2.50 लाख रुपये के अनुचित लाभ की राशि व आरोपी निजी व्यक्ति द्वारा आरोपी कार्यालय अधीक्षक उत्तर रेलवे लखनऊ को दी गई 80,000 रुपये की रिश्वत बरामद की है। एक अन्य आरोपी सहायक एक्सईएन उत्तर रेलवे जिसने कथित तौर पर आरोपी निजी व्यक्ति से 2.75 लाख रुपये प्राप्त किए हैं फरार है।
सीबीआई द्वारा उसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। सीबीआई ने इस रिश्वतखोरी कांड में गाजियाबाद के एक स्थान व बनारस के 6 स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान सीबीआई ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये और अपने कब्जे में लेकर आगे की पडताल करने में जुट गयी है।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/