महराजगंज : अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, ढहाएं गए 9 मकान

महराजगंज : जनपद के अमरूतिया खास वार्ड नं. 4 में प्रशासन ने तड़के कार्रवाई की है। प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ 9 अवैध मकानों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया है। यह कार्रवाई कोर्ट के बेदखली आदेश के अनुपालन में की गई है।

प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान सदर तहसीलदार पंकज शाही और नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव मौके पर मौजूद रहे। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले कब्जाधारियों को बार-बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय में कब्जा नहीं हटाया गया, जिसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार भारी पुलिस बल के साथ शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई की गई है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटित हुई है।

कहा जा रहा है कि अमरूतिया खास क्षेत्र में काफी समय से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया।

नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करना अवैध है। जहां कहीं भी ऐसी शिकायतें मिलेंगी, उनके खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें