बहराइच : मानव तस्करी की कोशिश नाकाम,5 नेपाली नाबालिग लड़कियाँ रेस्क्यू


बहराइच : भारत-नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा चेकपोस्ट पर सशस्त्र सीमा बल की 42वीं वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और बॉर्डर इंस्पेक्शन टीम ने मानव तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान नेपाल से आईं 5 नाबालिग नेपाली लड़कियाँ संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ी गईं। लड़कियाँ न तो कोई वैध पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकीं और न ही उनके साथ कोई अभिभावक मौजूद था।

पूछताछ में सामने आया कि एजेंट के जरिए उन्हें दिल्ली होते हुए विदेश, कुवैत भेजने की योजना थी। मानव सेवा संस्थान सेवा और देहात इंडिया की मदद से लड़कियों को समझाया गया, जिसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से नेपाल लौटने की इच्छा जताई। सभी को शांति पुनर्स्थापना गृह, नेपाल को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत