
दादरी : एनटीपीसी दादरी ने एक बार फिर अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राजधानी दिल्ली में आयोजित 12वें नेशनल सीएसआर समिट में संस्था को शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में सीएसआर टाइम्स अवॉर्ड की दो श्रेणियों में सम्मानित किया गया। एनटीपीसी को शिक्षा क्षेत्र में रजत तथा कौशल विकास में कांस्य पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
बता दें कि सीएसआर टाइम्स अवॉर्ड को देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) सम्मानों में गिना जाता है, जो समाज हित में किए गए प्रयासों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान देता है।
एनटीपीसी दादरी ने क्षेत्रीय विद्यालयों की आधारभूत संरचना में सुधार कर उन्हें मॉडल स्कूल में बदला है। स्मार्ट क्लासरूम और आधुनिक सुविधाओं से लैस इन स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
एनटीपीसी के कार्यपालक, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष सुयश ठाकुर ने बताया कि सशक्तिकरण अभियान के तहत 120 छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मरक्षा और सांस्कृतिक कला में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, कक्षा 8 की छात्राओं को साइकिल वितरित कर शिक्षा को सुगम बनाया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों को भी शिक्षण सहायक किट उपलब्ध कराई गईं।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एनटीपीसी दादरी ने आईटीआई संस्थानों के माध्यम से तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया। सीपेट के सहयोग से तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम और रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में पुरस्कार ग्रहण करने वालों में श्वेता, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन, एवं सुयश ठाकुर शामिल थे।
एनटीपीसी दादरी का उद्देश्य समाज को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, और यह संस्था इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।