सिद्धार्थनगर :भारत नेपाल सीमा पर दंपती की हत्या से सनसनी, खून में लथपथ मिलीं लाशें

सिद्धार्थनगर जनपद के इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे बढ़नी कस्बे में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फ्लैट में दवा व्यापारी पति-पत्नी की लाशें खून से लथपथ हालत में मिलीं।

मृतकों की पहचान 65 वर्षीय मदन मोहन अग्रवाल और उनकी 55 वर्षीय पत्नी अंजू अग्रवाल के रूप में हुई है। दोनों कस्बे के एसबीआई बैंक के सामने केडिया भवन में एक फ्लैट में रह रहे थे और मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे थे। मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि उसके पिता पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार, सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय, एसडीएम राहुल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।

जांच के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तत्काल मकान को सील कर इलाके की घेराबंदी कर दी है।

घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें