बस्ती : घृत नाले की स्थिति पर जिलाधिकारी की नजर, मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण

बस्ती। परशुरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रिधौरा में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गुरुवार को घृत नाले पर बन रहे चेक डैम का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखकर उन्होंने खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह चेक डैम जल संरक्षण और ग्राम विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे ग्रामीणों को सिंचाई में मदद मिलेगी और भूजल स्तर बढ़ेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन मौजूद रहे।

इसके बाद जिलाधिकारी ने नागपुर कुंवर स्थित अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई, पशुओं की देखभाल और चारे-पानी की व्यवस्था की जांच की। गौशाला परिसर के पास करीब दो हजार पौधों का वृक्षारोपण देखा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की इस पहल की सराहना की।

इस दौरान परशुरामपुर के खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह, सिंचाई विभाग के एक्सईएन दिनेश मोहन, एडीओ पंचायत प्रभारी आलोक कुमार दिवाकर, सचिव अजीत सिंह, सिकंदरपुर प्रधान प्रतिनिधि एजाज अहमद, जोगापुर प्रधान अल्ताफ हुसैन, रिधौरा प्रधान प्रतिनिधि अमीन, परवरपारा प्रधान शिवकुमार गुप्ता, व राजस्व टीम में हल्का लेखपाल मुकेश कसौधन, कानूनगो व अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत