कन्नौज : स्टेशन पर अधूरा फुट ब्रिज बना खतरे की वजह, यात्री जान जोखिम में डालकर पार कर रहे ट्रैक

गुरसहायगंज, कन्नौज। एक ओर जहां रेलवे की पुलिस रेल की पटरी पार करना अपराध मानती है, वहीं गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते यात्री जान जोखिम में डालकर रेल की पटरी पार कर ट्रेन पकड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

स्थानीय रेलवे स्टेशन का करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है। लेकिन कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य की वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रेनों के आवागमन को देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए फुटब्रिज का निर्माण स्वीकृत हुआ था, लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते 4 महीने बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है, जिसके कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन पकड़ने जाना पड़ रहा है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

यात्रियों के सामने उस समय समस्या और अधिक जटिल हो जाती है जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन खड़ी हो और इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन आने की सूचना प्रसारित की जाती हो। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। प्रतिदिन यात्रा करने वाले कई यात्रियों ने बताया कि फर्रुखाबाद जाने के लिए ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आती है, जिसे पकड़ने के लिए उन्हें जान जोखिम में डालकर रेल की पटरी पार करनी पड़ती है। यात्रियों ने बताया कि फुटब्रिज का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे आवागमन नहीं हो पा रहा है। यात्रियों ने फुटब्रिज का निर्माण जल्द कराए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत