BSF ने बरामद की पाकिस्तानी ड्रोन से गिरी साढ़े सात किलो हेरोइन, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों की कीमत

चंडीगढ़। बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन द्वारा भारत-पाक सीमा पर गिराई गई हेरोइन के 15 पैकेट बरामद किए हैं। बरामद की गई करीब साढ़े सात किलो हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करोड़ों रुपये है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि फिरोजपुर के हुसैनी वाला बॉर्डर से सटे गांव टेंडी वाला व जल्लोके नजदीक गुजरते सतलुज दरिया के किनारे एक खेत में हेरोइन के 15 पैकेट बरामद किए गए हैं। रात को पाकिस्तानी ड्रोन हेरोइन की खेप पैकेट फेंक कर गया था।

बीएसएफ को ड्रोन की मूवमेंट पता लगी थी। गुरुवार सुबह बीएसएफ और पुलिस ने संबंधित जगहों पर सर्च अभियान किया। वहां से पीली टेप में लिपटे हुए हेरोइन के 15 पैकेट पड़े मिले और एक पैकेट का वजन लगभग आधा किलो का बताया जा रहा है। बीएसएफ ने अन्य जगहों पर भी सर्च अभियान चलाया है, क्योंकि और भी हेरोइन के पैकेट मिलने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत