
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते को लेकर बातचीत चल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों के बीच एक अस्थायी व्यापार समझौते पर चर्चा हो रही है और आने वाले समय में इस पर सहमति बन सकती है। भारत इस समझौते में अपने लिए न्यूनतम टैरिफ की मांग कर रहा है।
अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौता करने को लेकर उत्सुक है। इस विषय पर एक ओर भारत ने संतुलित और संयमित टिप्पणी दी है, वहीं, अमेरिका की तरफ से इस संदर्भ में नियमित रूप से बयान जारी किए जा रहे हैं।
बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दोहराया कि दोनों देशों के बीच एक अस्थायी व्यापार समझौते पर बातचीत प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि वार्ताएं सही दिशा में बढ़ रही हैं और जल्द ही इस विषय में सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं।