
बिलग्राम, हरदोई। सावन मास में कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर किए दावों के मध्य बिलग्राम नगर पालिका की लापरवाही सामने आई है। बिलग्राम नगर के सुप्रसिद्ध बाबा मंशानाथ मंदिर मार्ग पर सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है।
मुख्य मार्ग पर नगर पालिका का स्ट्रीट लाइट पोल नही है, लेकिन उससे जुड़ी बिजली की सप्लाई के खुले तार जमीन पर फैले हैं। यह मार्ग आम नागरिकों के साथ सावन माह में कांवड़ यात्रा का भी मुख्य मार्ग है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक के लिए इसी मार्ग से मंदिर पहुंचते हैं। खुले बिजली के तार से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका को इस खतरनाक स्थिति से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई महत्वपूर्ण प्रयास नही हुआ। है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि ईओ मात्र पॉलीथिन पर छापेमारी में सक्रिय हैं, जबकि जन सुरक्षा जैसे गंभीर मामलों पर पूरी तरह चुप्पी साधे हैं।
नागरिकों ने मांग की है कि तुरंत पोल स्थापित कर विद्युत तारों को सुरक्षित किया जाए, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना किसी भी समय हो सकती है जिससे पालिका प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट होगी।