लखनऊ : धड़ल्ले से बन रही अवैध बहुमंजिला इमारत, LDA के आदेश कागजों में कैद

  • फायर सेफ्टी और सेटबैक को किया गया नजरअंदाज, गौ घाट मार्ग पर नियमों का खुला माखौल

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की आंखों के सामने नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। गौ घाट मार्ग पर एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के उलट किया जा रहा है। न तो फायर सेफ्टी का पालन हुआ और न ही सेटबैक के नियमों की परवाह-नतीजा ये कि अपार्टमेंट आग की घटना में ‘फायर ट्रैप’ बन सकता है।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार द्वारा स्पष्ट निर्देश देने के बावजूद, जोन-7 में चल रही ये मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही। हैरत की बात तो ये है कि बिल्डर ने तय मंजूर मानचित्र को दरकिनार करते हुए पांचवां तल भी खड़ा कर लिया है और निर्माण तेज़ी से जारी है।

फाइलों में बंद हो गए सीलिंग आदेश

सूत्रों की मानें तो इस इमारत के खिलाफ सीलिंग के आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन वो आदेश एलडीए की फाइलों में धूल फांक रहे हैं। मौके पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे साफ है कि प्राधिकरण के भीतर बैठे कुछ अफसर जानबूझकर इस अवैध निर्माण को संरक्षण दे रहे हैं।

फायर ब्रिगेड नहीं कर सकेगी रेस्क्यू

विशेषज्ञों की मानें तो इस इमारत में सेटबैक का घोर उल्लंघन किया गया है, जिससे आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड की गाड़ी इमारत के चारों ओर पहुंच ही नहीं पाएगी। यानी किसी भी आपात स्थिति में जान-माल का भारी नुकसान तय है।

पहले पहुंचे अधिकारी, फिर बैरंग लौटे

जानकारी के मुताबिक, जोन-7 में तैनात पूर्व ज़ोनल अधिकारी अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे भी थे, लेकिन किसी ‘दबाव’ के चलते न तो सीलिंग हुई और न ही निर्माण रोका गया। अधिकारी बैरंग लौट आए और निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत