
जालौन के कोंच में प्लॉट पर कॉलम खड़े कर रहे मजदूरों को हाईटेंशन लाइनें का झटका लग गया जिसमें एक मजदूर गम्भीर रूप से झुलस कर जमीन पर गिर गया और घायल हो गया। प्लॉट मालिक ने मजदूर को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कस्बे के नया पटेल नगर इलाके में ठेका नम्बर 4 के पास अशोक कुमार गुप्ता के खाली प्लॉट में भवन निमार्ण का काम चल रहा है। दोपहर के समय चार मजदूर यूनिस, पोटे, सनी व रानू लोहे के कॉलम खड़े कर रहे थे तभी कॉलम खड़ा करते तभी ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से कॉलम टकरा गया और कॉलम में करेंट दौड़ गया।
जिससें तीन मजदूर झटका खाकर फिक गए लेकिन यूनिस को जोर का झटका लग गया और कॉलम सहित यूनिस जमीन पर गिर गया जिससें उसके सिर में चोर आ गई। प्लॉट मालिक ने तत्काल उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।