मुरादाबाद : PTS में सफाई कर्मी का फंदे पर लटका मिला शव, मौके पर पहुँचे अधिकारी

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन के क्षेत्र पीटीएस के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले पीटीएस के सफाई कर्मी का शव फंदे पर लटका मिला सुबह जब लोग जागे तब शव लटका देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना पहले मौके पर पहुँचे और उनके द्वारा घटना की जानकारी सीओ सिविल लाइन एसपी सिटी को दी गई।

सूचना मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पँहुच गए हैं। पूछताछ करने पर पता चला मृतक 32 अंकित बाल्मीकि पीटीएस में फोर्थ। क्लास का कर्मचारी था और पिछले दो माह से डियूटी से गैर हाजिर चल रहा था। इतना ही नहीं देर रात वह नशे की हालत में घर पहुचा और सुबह उसका शव फंदे पर लटका मिला । जानकारी करने पर पता चला है कि उसकी सरकारी नौकरी मृतक आश्रितो में लगी थी।

सरकारी नौकरी मिलने के बाद वह और अधिक नशा करने लगा था और आत्महत्या के पीछे नशे का ही कारण बताया जा रहा है। मौके पर पहुँचे अधिकारियों के आदेश पर सभी जांच एजेंसियों को बुलाते हुए सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस का कहना है । आत्महत्या के पीछे नशे का कारण और पारिवारिक कलह भी हो सकती हैं। परिवार वालों ने पुलिस को बताया उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। फिर भी पुलिस इस आत्महत्या के पीछे सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच में जुट गई हैं। अंकित की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। इतना ही नहीं सरकारी क्वार्टर में रहने वाले सभी लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई थी।

परिवार के लोगो ने बताया कि अंकित पहले से ही नशे का आदि था । सरकारी नौकरी मिलने के बाद वह और अधिक नशा करने लगा था। उसका यह नशे की हालत में घर पहुचना चलन बन चुका था। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साफतौर पर यह आत्महत्या ही नजर आ रही हैं। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सब साफ हो पाएगा।

परिवार में अंकित की पत्नी व दो बच्चे भी बताए जाते हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि घटनास्थल पर जो चीजें मिली हैं। उन सभी चीजों को कब्जे में लेते हुए जांच के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत