कासगंज: सोरों कोतवाल संग सदर विधायक ने परखी कावंड़ियों की व्यवस्थाएं

  • हर संभव दिए कावंड़ियों के खान पान सुरक्षा के निर्देश
  • सोरों से लहरा तक जाना सुरक्षा व्यवस्था के हाल

कासगंज: इन दिनों देवो के देव देवाधिदेव महादेव की विशेष आराधना का माह श्रावन मास चल रहा है। इसी को लेकर राजस्थान, मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कांवड़िए कांवड़ भरने के सोरों के लहरा गंगा घाट पर आते हैं।

यहां से जल भरकर अपने गंतव्यो की ओर ले जाकर ईष्ट देव पर जलाभिषेक कर मुरादें मनाते हैं। मान्यता है कि जलाभिषेक करने से भगवान भोलेनाथ प्रसंन होकर भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। कांवड़ियो की सेवा भाव करने के लिए समाजसेवियों के साथ जिला प्रशासन भी लगा हुआ है।

मंगलवार को लहरा गंगा घाट से जल भरकर निकल रहे कावंड़ियों के जत्थों का हाल चाल और सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए सोरों कोतवाल जगदीश चंद्र के संग सदर विधायक देवेंद्र राजपूत पहुंचे। जहां उन्होंने कांवड़ियो की सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए।विधायक ने कहाकि रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये, जगह जगह पानी की व्यवस्था की जाए।

लहरा से गंगा घाट तक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए, ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। वहीं सड़कों से गुजर रहे कावंड़ियों के जयकारों से वातावरण शिव मय बना हुआ है। हर हर गंगे के जयकारों के साथ कांवड़िए कदम दर कदम अपने गंतव्यो की ओर बढ़ते जा रहे है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/

दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत