
गाजियाबाद: पुलिस को हमेशा दूसरे नजरिए से देखा जाता था। गोया अब पुलिस पहले के मुकाबले कमिश्नर के आदेश के बाद बेहतर संवाद नीति अपनाते हुए जनता के लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करती हुई नजर आ रही है । तो वही कावड़ यात्रियों के लिए सेवा भाव से कार्य करती हुई नजर आई है। इसी कड़ी में देखा गया कि निवाड़ी क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर कैंप में थाना प्रभारी निवाड़ी जयपाल सिंह रावत अपनी टीम के साथ पहुंचे और श्रद्धालुओं के हाथ पैर दबाने के साथ-साथ उनके हाथ पैरों पर मरहम और पट्टी भी बांधी गई।
जिसने भी यह देखा पुलिस की जमकर प्रशंसा से अपने आप को नहीं रोक सका। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शासन के आदेश और पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस कावड़ सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट और मुस्तेद नजर आ रही है। इसी बीच जहां पुलिस के उच्च अधिकारी लगातार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं पुलिस विभाग की टीम भी कांवरियों के बीच रहकर उनकी सुरक्षा का आश्वासन देते हुए पूरी तरह सुरक्षा में मुस्तेद नजर आई है।
हालांकि निवाड़ी रोड पर कावड़ मार्ग पर लगे शिविर में जैसे ही कुछ कांवड़ियों को बैठे हुए देखा तो निवाड़ी थाना प्रभारी जयपाल सिंह रावत पहुंचे और उनके हाथ पैर दबाने लगे और पैरों में मरहम लगाते हुए उनको पट्टी भी बांधी गई है। इसी बीच लोगों ने उनका फोटो खींचकर वायरल कर दिया, यानी की सेवा भाव में पुलिस अब बेहतर कार्य करती हुई दिखाई दे रही है। कांवड़ियों ने भी पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद भी प्रदान किया।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/