
- पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा
गुरसहायगंज: मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे क्षेत्र के ग्राम सफीपुर के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पहुंची पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे क्षेत्र के ग्राम सफीपुर के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने से लोगों ने इसकी सूचना मझपुरवा चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतक के शिनाख्त का प्रयास किया।
काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त संजीव के पुत्र अंकित निवासी ग्राम कुतलूपुर थाना कन्नौज के रूप में हुई है। उधर मामला जीआरपी पुलिस के क्षेत्र में होने पर सिविल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसको लेकर काफी देर तक मामला लटका रहा इसके बाद कन्नौज से जीआरपी पुलिस पहुंची। लेकिन मामला चौकी क्षेत्र का होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अंकित के रूप में हुई है मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/