पौड़ी। फोरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा नकल प्रकरण में पुलिस ने एक गिरफ्तारी की है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित नकल प्रकरण का मुख्य सूत्रधार है। गिरफ्तार व्यक्ति ने ही नकल की पूरी योजना तैयार की थी। गिरफ्तार युवक को न्यायालय के आदेश न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बीते 18 फरवरी को कोतवाली पौड़ी में फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल कराने का ठेका लेने के आरोप में हरिद्वार निवासी तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत मंगलौर निवासी गोपाल सिंह ने दर्ज कराई थी। गोपाल सिंह के बेटे ने भी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। गोपाल सिंह के बेटे का परीक्षा केद्र जीजीआई पौड़ी में था। गोपाल सिंह ने शिकायत में बताया था कि हरिद्वार निवासी पंकज, संजय व सौरभ ने उनके बेटे को पांच लाख रुपये में भर्ती परीक्षा में नकल करवा कर उत्तीर्ण करवाने की बात कही थी। गोपाल सिंह ने पुलिस को यह भी बताया था कि उसके बेटे से उक्त तीनों युवकों की बात कोटद्वार में रह रहे उनके रिश्तेदार सुधीर ने कराई थी। जिस पर पुलिस ने जांच पूरी तरह सुधीर पर केंद्रित कर दी। मामले की विवेचना कर रही सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि विवेचना में सुधीर के इस पूरे प्रकरण में शामिल होने की बात सामने आई है। विवेचना के दौरान स्पष्ट हुआ कि नकल कराने की योजना का मुख्य सूत्रधार सुधीर है। इसी ने भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी की बात उक्त तीनो युवकों से कराई थी। साथ ही सारी योजना भी सुधीर ने ही बनाई थी। सीओ वंदना ने बताया कि सुधीर कोटद्वार में कृषि विभाग मे कार्यरत है। वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपित युवक को सीजेएम कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले के तीनों अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
खबरें और भी हैं...
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
फर्जी पत्नी बनकर बेच दी प्रॉपर्टी, बहन ने खोली पोल
हरियाणा, क्राइम, हिसार
संकल्प रथ पर सवार ‘सनातन जागरण पदयात्रा’ पर निकले धीरेन्द्र शास्त्री
उत्तराखंड, बड़ी खबर
57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 53526 मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाए गए देहरादून
उत्तराखंड, देहरादून