
- जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
कासगंज: हापुड़ जिलाधिकारी के कथित उत्पीड़न से लेखपाल की मौत हो गई। जिससे प्रदेश भर के लेखपालों में खासा आक्रोश है। विरोध के दूसरे दिन लेखपालों ने चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेज कर डीएम के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपाल कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष दीपक भारद्धाज ने बताया कुछ अधिकारियों में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं आम जनता के मध्य पब्लिसिटी पाने के लिए तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस, ग्राम चौपलों में अधिनस्थों सार्वजनिक रूप से अपमानित एवं दंडित करते हैं।
जिससे लेखपालों में तनाव और डिप्रेशन के मध्य नौकरी करने को मजबूर हैं। अधिकारियों के दबाव के कारण स्वास्थ्य एवं पारिवारिक जीवन बिगड़ रहा है। इसी वजह से हापुड़ जिलाधिकारी की वजह लेखपाल ने जान दे दी। इसी तरह की अन्य घटनाएं भी घटित होती रहती हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की, मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जाए, जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, उच्च अधिकारियों को अधिनस्थों के साथ मानवीय और सम्मान जनक व्यवहार करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सुशील कुमार, पंकज सक्सेना, प्रशांत सिंह, किरन लता, रंजीत सिंह सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/