
- माँ के हाथ नहीं कापे अपने हाथों से सात साल की मासूम बेटी का घोटा गला
- प्रेमी के साथ रहती थी कातिल माँ पुलिस को फ़ोन कर कहा पति नें मार डाला
- कैसरबाग थाना क्षेत्र से सामने खौफनाक वारदात सामने
लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में बीती रात सगी माँ नें अपनी सात साल की बेटी को मार डाला और खुद ही पुलिस खबर दी की उसके साथ रहने वाले प्रेमी नें घटना को अंजाम दिया।
मौके पर पहुंचकर पुलिस नें पूछताछ शुरू की जिसमें आरोपी माँ बयान बदलती रही सख्त पूछताछ में उसने अपना गुनहा कबूल किया पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार खंदरी बाजार में आरोपी महिला रौशनी खान जिसकी शादी 8 साल पहले शाहरुख के साथ हुई थी। लेकिन वों उससे अलग होकर 7 साल की बेटी के साथ उदित जायसवाल से प्रेम सम्बन्ध थे। अपने पति को फसाने के लिए उसने बेटी को मार डाला।
पुलिस के अनुसार महिला को गिरफ्तार कर आगे की जाँच जारी हैं।