
औरैया से वृंदावन आए एक प्रेमी युगल के बीच पैसों की कमी के कारण झगड़ा हो गया। पति के चले जाने के बाद, पत्नी ने थाने में हंगामा किया और पुलिस से अपने पति को ढूंढ़ने की गुहार लगाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को ढूंढ़ निकाला और दोनों को मिलवाया। पैसों की तंगी और चोरों द्वारा चप्पल चुराने जैसी घटनाओं ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं, जिसके कारण उनके बीच विवाद उत्पन्न हो गया।
औरैया से कोर्ट मैरिज कर 18 दिन पहले वृंदावन आए इस प्रेमी युगल का रुपये खत्म होने पर विवाद हो गया। पति ने छोड़कर जाने का फैसला किया। युवती ने थाने पहुंचकर करीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया, पति को ढूंढ़वाने की गुहार लगाई। इसके बाद, पुलिस ने युवक को खोजकर लाया और दोनों को मिलवाकर थाने से रवाना कर दिया।
प्रशांत, जो औरैया निवासी 32 वर्षीय हैं, गैस एजेंसी में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करते थे, वहीं 25 वर्षीय युवती उनके संपर्क में आई। दोनों के बीच प्रेम हुआ और उन्होंने साथ जीने-मरने की कसम खाई। दोनों ने औरैया में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद, दोनों नौकरी छोड़कर 18 दिन पहले वृंदावन आए और नौकरी की तलाश में लगे थे।