टीचर की प्रतड़ाना से परेशान होकर खुद को लगाई थी आग, AIIMS भुवनेश्वर में छात्रा ने तोड़ा दम

Odisha News : ओडिशा के फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय की छात्रा सौम्याश्री बीसी की AIIMS भुवनेश्वर में सोमवार की रात को मौत हो गई। वह शनिवार को अपने ऊपर आग लगाकर आत्मदाह करने के बाद से अस्पताल में भर्ती थी। उनकी हालत गंभीर होने के कारण रविवार को उन्हें भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

जांच और अंतिम संस्कार की तैयारियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौम्याश्री का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बालेश्वर के पाल्सी में किया जाएगा। सुबह लगभग 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव पहुंचाया जाएगा। इस बीच, एम्स अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। अस्पताल में मौजूद लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है, खासकर बीजू जनता दल और कांग्रेस से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच।

सोमवार को ही भुवनेश्वर के एम्स में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी पहुंचीं और बर्न यूनिट में जाकर डॉक्टरों से छात्रा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। घटना के विरोध में अस्पताल परिसर में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं, और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं।

सीएम का बयान और सुरक्षा व्यवस्था

सीएम मोहन चरण माझी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “फकीर मोहन स्वायत्तशासी महाविद्यालय की छात्रा के निधन से मैं गहरा दुखी हूं। सरकार हर संभव प्रयास कर रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उसे बचाया नहीं जा सका। मैं उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं और शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया जा रहा है। वहीं, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत