
बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार देर रात संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के समीप एक गांजा तस्कर को धर दबोचा।
उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि इस अभियान में उपनिरीक्षक राहुल सरोज, हेड कांस्टेबल स्वतन्त्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल हेमंत वर्मा, संदीप चौहान, आलोक शुक्ला तथा एसएसबी की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही। आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास रोककर जब तलाशी ली गई तो उसके बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी की पहचान दिनेश कुमार दीक्षित उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी केवलपुर मोड़, थाना रुपईडीहा, जनपद बहराइच के रूप में की है। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/