
- सरयू में लगाई डुबकी कावड़ियों ने पदयात्रा कर लोधेश्वर महादेव को किया जलाभिषेक
- भोर पहर से ही महिलाओं बच्चों और युवको की शिवालियों मे लंबी कतार
बहराइच: श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालियों में शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लग गई जिसमें महिलाओं बच्चों और पुरुषों की तादाद कम नहीं रही जिसमें आस्था का सैलाब देखने योग्य था। वहीं दूसरी ओर बीती रात को जनपद गोंडा के पवित्र सरयू नदी में स्नान कर जनपद बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव तक पदयात्रा कर भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया।
कांवरिया नाचते गाते हुए जरवल रोड़ घाघरा घाट के रास्ते से लोधेश्वर महादेव पहुंच कर महादेव के स्थान पर आशीर्वाद लिया। इस धार्मिक आयोजन में पुलिस प्रशासन की भूमिका भी कम सराहनीय नही रही। यह नजारा जरवल समेत ग्रामीण इलाकों में भी देखा गया जहां लोग जलाभिषेक के लिए भांग धतूरा चंदन गंगाजल धूपबत्ती से भोलेनाथ का श्रृंगार किया।
गंगाजल से क्यों किया जाता है अभिषेक
गंगाजल से अभिषेक करने से न केवल भक्त के पापों का क्षय होता है।बल्कि उसके जीवन में पवित्रता,मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है। इसे आत्मशुद्धि का अच्छा उपाय माना जाता है। इसलिए सावन के पहले सोमवार को गंगाजल शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/