बहराइच: नगर पंचायत पयागपुर में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर गरजे सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव, 22 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान

बहराइच: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने नगर पंचायत पयागपुर की बदहाली और विकास कार्यों के ठप पड़ने को लेकर सोमवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते नगर पंचायत में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। अधिकारियों पर दबाव बनाकर जनहित की उपेक्षा की जा रही है।

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पंचायत पयागपुर का गठन हुए लगभग पांच वर्ष बीत चुके हैं और समाजवादी पार्टी समर्थित बालेंद्र श्रीवास्तव दो वर्ष पूर्व अध्यक्ष निर्वाचित हुए। बावजूद इसके जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पयागपुर के 15 वार्डों में कूड़ा न उठना, साफ-सफाई की व्यवस्था ध्वस्त होना, वर्षा में जलनिकासी न होना, जलभराव से सड़कें क्षतिग्रस्त होना आम हो गया है।

भूपगंज बाजार की हालत तो बदतर हो चुकी है। मुख्य मार्ग और गलियां कीचड़ से लथपथ हैं। नलों की रीबोरिंग व मरम्मत नहीं हो रही, नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई, विद्युत आपूर्ति बाधित है और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। इसके साथ ही परिवार रजिस्टर की नकल, आवास आवंटन, मिड डे मील और राशन वितरण व्यवस्था में भारी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं।

पूर्व विधायक ने एलान किया कि इन सभी जनसमस्याओं के समाधान के लिए समाजवादी पार्टी 22 जुलाई को तहसील परिसर पयागपुर में एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेगी, जिसमें महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक की लड़ाई में साथ आएं और नगर पंचायत को विकास की मुख्यधारा में शामिल कराने के लिए इस अभियान को मजबूत करें।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत