
- सप्लाई इंस्पेक्टर की जांच में खुलासा, कई परिवारों को एक क्विंटल से अधिक राशन से किया गया वंचित, ग्रामीणों में आक्रोश
महराजगंज: मिठौरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा नाथनगर में सोमवार को आपूर्ति विभाग द्वारा औचक जांच में कोटेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई। जांच के दौरान लगभग 55 से अधिक पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को निर्धारित राशन न दिए जाने की पुष्टि हुई। इनमें से कई लाभार्थियों को 1 क्विंटल 5 किलो से लेकर 1 क्विंटल 25 किलो तक राशन नहीं दिया गया था।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा कई महीनों से राशन देने में मनमानी की जा रही है।
किसी को कम तौल कर दिया गया तो किसी को कहा गया कि “स्टॉक नहीं आया”, जबकि स्टॉक रजिस्टर में पूरा वितरण दर्ज कर दिया गया था। जांच के दौरान 55 से अधिक लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दिया गया। 20 से ज्यादा ग्रामीणों को 1क्विंटल से अधिक राशन की कमी पाई गई। 10 से अधिक लाभार्थियों को बिलकुल भी राशन नहीं मिला,जबकि कोटेदार ने वितरण रजिस्टर में हस्ताक्षर दर्ज करा लिया था।
कोटेदार की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जांच करने आए आपूर्ति निरीक्षक से शिकायत की। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि राशन के एवज में पैसे भी लिए गए,लेकिन राशन समय पर नहीं दिया गया। एक बुजुर्ग महिला ने गुस्से में कहा, “हम गरीबों का निवाला भी ये लोग खा जाते हैं, अब कहाँ जाएँ हम?” इस सम्बन्ध में आपूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर रजिस्टर का जांच पड़ताल किया गया है,दोषी पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी और राशन से वंचित लोगों की सूची बनाकर तत्काल उन्हें उनका राशन दिलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/