
जालौन: उरई जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा कोंच रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से रखी गई गिट्टी और मोरंग को जब्त किया गया। साथ ही नाले पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाकर वहां सफाई कार्य भी संपन्न कराया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्धारित सीमा के बाहर अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/