
मथुरा से यात्रियों को नंदगांव के दर्शनों के लिए ले जा रहे एक टैम्पो की गांव जाव के समीप छोटा हाथी से भिडंत हो गई। दुर्घटना में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार दिलाया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार कोसीकलां से नंदगांव दर्शनों के लिए जा रहे एक टैम्पो की गांव जाव के समीप चौराहे पर भिडंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियाों के अनुसार दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। लोगों ने टैम्पो सवार घायलों को बाहर निकाला । घटना में ऑटो चालक भोला पुत्र ओमप्रकाश निवसी मीरा बिहार कालोनी मथुरा एवं उसके टैम्पों में सवार तीन महिला यात्री घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए लोग अस्पताल ले गए। चालक भोला ने बताया कि वह तीन सवारियों केा लेकर कोकिलावन एवं नंदगांव बरसाना के लिए निकला था। जाव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि दुर्घटना के घायलों को लोगों ने उपचार के लिए पहुंचा दिया है। शिकायत मिलेगी तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/