
- नेवढ़िया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जौनपुर: नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात महिला को सर्प ने डस लिया। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया।
थाना क्षेत्र के चकईपुर गांव निवासी चंद्रभान पटेल की पत्नी भागवानी देवी (उम्र 57 वर्ष) रविवार की रात घर में रखे प्याज को लाने गई थी प्याज लेते समय सर्प ने डस लिया। जब महिला शोर मचाने लगी तो आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भागवानी देवी ने बताया कि दो सर्प थे एक ने मुझे डस लिया। परिजन आनन फानन में झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़कर महिला को गोपालापुर बाजार में निजी अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।
परिजन महिला को वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गाँव मे मातम छाया हुआ है। मौत की सूचना पाकर नेवभीढ़िया पुलिस मृतका के घर पहुँची और शव को थाने ले गई। थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजाराम द्विवेदी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/