झाँसी: लेखपालों का प्रदर्शन… हापुड़ में लेखपाल की मौत से आक्रोश, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

झाँसी: जिला हापुड़ में लेखपाल सुभाष मीणा की हृदयाघात से हुई मृत्यु के विरोध में सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ इकाई मोंठ के बैनर तले लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लेखपालों ने अधिकारियों के दंडात्मक एवं उत्पीड़नात्मक रवैये के खिलाफ आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी को सौंपा।

ज्ञापन में लेखपाल संघ ने आरोप लगाया कि हापुड़ में लेखपाल सुभाष मीणा को झूठी शिकायत पर बिना जांच के उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा, जिससे वे तनाव में आ गए और उनकी हृदयाघात से मृत्यु हो गई। संघ ने इसे अत्यंत दुखद और निंदनीय घटना करार देते हुए प्रदेशभर के लेखपालों में आक्रोश बताया।

लेखपाल संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि हापुड़ प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। मृतक लेखपाल के आश्रित को आर्थिक सहायता और योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा में तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए। साथ ही अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मानवीय और सम्मानजनक व्यवहार करने का निर्देश दिया जाए।

संघ ने यह भी मांग उठाई कि मुख्य सचिव द्वारा पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार प्रत्येक माह कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की व्यवस्था की जाए और इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

धरना स्थल पर तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, तहसील मंत्री जगदीश पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमराज अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजीत प्रजापति, उप मंत्री अतुल कुमार, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, ऑडिटर प्रवेश राजपूत सहित कई लेखपाल मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि कर्मचारियों के उत्पीड़न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

धरना दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से चला। अंत में उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत