अमरोहा: तेज रफ़्तार कार की टक्कर से युवक की मौत

अमरोहा: कोतवाली डिडौली में एक युवक की तेज रफ़्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल कोतवाली डिडौली में 45 वर्षीय नोबहार सिंह पुत्र स्व होमपाल सिंह प्रजापति का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी शशी देवी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। आज सोमवार को सुबह जोया जाने के लिए डिडौली स्थित डिडौली अड्डे पर सवारी के इन्तजार में हाईवे किनारे खड़े थे।

कांवड़ यात्रा को लेकर वन-वे हुए रोड पर जोया की और से मुरादाबाद के लिए तेजी और लापरवाही से आ रही अज्ञात कार ने टक्कर मारी नोबहार सिंह प्रजापति की मौके पर मौत हो गई|

मौत की खबर सुनकर स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे मनोज कुमार ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर कार यू.के 06 बी एच 5987 चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत