Lakhimpur: थर्मल ड्रोन से जंगल की निगरानी… गोला रेंज में कॉबिंग ऑपरेशन

  • दक्षिण खीरी प्रभाग ने बढ़ाई सतर्कता, वन्यजीव सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम

Lakhimpur: दक्षिण खीरी वन प्रभाग के अधिकारियों ने सोमवार को गोला पश्चिमी बीट में थर्मल ड्रोन की मदद से गहन कॉबिंग अभियान चलाया। जंगल में वन्यजीवों की सुरक्षा और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के उद्देश्य से इस तकनीकी अभियान को अंजाम दिया गया।

इस संयुक्त ऑपरेशन में दक्षिण खीरी प्रभागीय वनाधिकारी संजय बिसवाल, गोला रेंज ऑफिसर संजीव कुमार तिवारी, वन्य पशु चिकित्सक डॉ. दया, गोला रेंज स्टाफ के साथ-साथ मैलानी रेंज ऑफिसर साजिद हसन एवं जटपुरा बीट स्टाफ शामिल रहे।

क्यों खास है यह अभियान?

वन विभाग ने थर्मल ड्रोन तकनीक का प्रयोग कर जंगल में छिपे संभावित खतरे, अवैध शिकार या किसी घायल वन्यजीव की पहचान के लिए यह कदम उठाया। यह पहली बार नहीं है जब खीरी वन प्रभाग ने हाईटेक तरीकों का उपयोग किया हो, लेकिन इस बार का कॉबिंग ऑपरेशन पहले से ज्यादा सतर्कता और समन्वय के साथ किया गया।

ड्रोन से दिखा जंगल का लाइव तापीय चित्र

थर्मल ड्रोन से जंगल की हर हलचल पर नज़र रखी गई। वनाधिकारी संजय बिसवाल ने मौके पर मौजूद रहकर पूरे अभियान की निगरानी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में कुछ इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं मिली थीं, जिसके बाद यह कॉबिंग ऑपरेशन प्लान किया गया।

वन विभाग की अपील

जनता से अपील की गई है कि यदि कोई भी अवैध गतिविधि या घायल वन्यजीव की जानकारी हो, तो तुरंत वन विभाग या संबंधित रेंज अधिकारी को सूचित करें। “प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और हम आधुनिक तकनीक से इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
— संजय बिसवाल, प्रभागीय वनाधिकारी, दक्षिण खीरी

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत