
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। DCM मौर्या ने अखिलेश यादव को सपा का नाम बदलकर ‘मदरसावादी पार्टी’ रखने की सलाह दे डाली।
केशव प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा, हिंदुओं की आस्था को व्यापार बताने का ‘दुस्साहस’ करने वाले सपा बहादुर अखिलेश यादव ने सही मायने में मुस्लिम, मस्जिद और मदरसों को अपने ‘वोट का बाज़ार’ बना रखा है। सपाईयों को अपने बहादुर से समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर ‘मदरसावादी पार्टी’ रखने की मांग करनी चाहिए।
दरअसल DCM केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव के एक बयान के बाद आया है। अखिलेश यादव ने हाल ही में एक सभा के दौरान कहा था कि भाजपा आस्था के नाम पर व्यापार कर रही है. अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से ही भाजपा लगातार हमलावर है। DCM मौर्या के ट्वीट को लेकर अखिलेश यादव या सपा की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/