
औरैया: सावन का पहला सोमवार है और पहले ही दिन शिव भक्त दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हुए हैं. कोई हाथों में जल लिए हुए है तो कोई जल और दूध लेकर बेलपत्र चढ़ाने के लिए खड़ा हुआ है। औरैया जिले में भी सिद्ध पीठ मंदिर देवकली में हजारों की तादाद में लोग दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगाए हुए हैं।
महिलाएं बच्चे हाथों में जल लिए हुए और अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं। सावन के पहले सोमवार को बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंजे हुए हैं। सावन में सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन को इकट्ठी होती है औऱ शिवालयों में शिव भक्त रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते है। औरैया जिले में भी प्रसिद्ध देवकली मंदिर है जहां सुबह से ही भक्त दर्शन करने को बेताब है।
इस मन्दिर का नाम भले ही देवकली हो लेकिन इस मंदिर में विशाल शिवलिंग है और इस शिवालय के बारे में यह भी बताया जाता है कि यहां पर स्थापित शिवलिंग प्रतिवर्ष बढ़ता भी है और यह भी कहा जाता है कि मंदिर पर चढ़ाये जाने वाले जल के बारे में आज तक कोई पता नहीं लगा सका कि यह चढ़ने वाला जल जाता तो आखिर कहां है।
मंदिर में आसपास के जिलों से भी लाखों श्रद्धालु दर्शन और रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ को प्रसन्न कर मनोकामना पूर्ण करने के लिए आते हैं इसी के साथ भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/