जालौन पुलिस की कार्रवाई, लंबे समय से फरार बबलू उर्फ बाली मोहम्मद पकड़ा गया

जालौन। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आरोपी बबलू उर्फ बाली मोहम्मद पुत्र हाफिज, निवासी इंदिरा स्टेडियम के पास उरई, लंबे समय से नाम बदलकर शहर में छिपकर रह रहा था।


मामला केस नंबर 72/16, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, न्यायालय जनपद उरई से जुड़ा है, जिसमें आरोपी के विरुद्ध कई बार गैर-जमानती वारंट जारी हो चुके थे, लेकिन वह हर बार पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। चौकी मेडिकल कॉलेज प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश कुमार को सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी मेडिकल कॉलेज के पास देखा गया है।


सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी लगातार पहचान छिपाकर किराए के मकान में रह रहा था और पुलिस से बचता फिर रहा था।पुलिस का कहना है कि फरार वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आगे भी सख्ती बरती जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत