पुलिस से भिड़े ट्रांसफार्मर चोर, मुठभेड़ में दो को लगी गोली, दो साथी दबोचे गए


बुलंदशहर/ ककोड़ । ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है।

पुलिस मुठभेड़ की जानकारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कुटवाया जंगल में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए।

बरामद सामान
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस, एक लाल रंग की आईटेन कार, एक काली अपाचे बाइक, 25 किलो तांबे की प्लेटें और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण बरामद किए हैं।

बदमाशों की पहचान
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान भूरा पुत्र सलीम, निवासी सनौता सफीपुर, खुर्जा नगर, साबुद्दीन पुत्र मखमूल, निवासी नाजिम पुत्र रफीक, निवासी सराय झाझन, सिकंदराबाद और गुड्डू पुत्र सद्दीक, निवासी सनैता बाहिपुर, खुर्जा नगर के रूप में हुई है। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे संगठित गिरोह के रूप में ट्रांसफार्मर और मोटर की चोरी कर उन्हें कबाड़ियों को बेचते थे।

सीओ भास्कर मिश्रा का बयान
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम नयागांव कट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी हाईवे एनएच-34 की ओर से दो बाइक पर तीन लुटेरे आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके और संतपुरा नहर की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा कर घेराबंदी की, जिससे लुटेरों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत