
अयोध्या! नगर के देवकाली क्षेत्र स्थित गौरीशंकर पैलेस गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 103 में युवक व युवती की लाश मिली है सूचना पर पुलिस नें पंहुच कर जब गेस्ट हाउस के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर बेड पर खून से लथपथ युवक व युवती की लाश पड़ी मिली साथ ही बेड पर एक पिस्टल व दो कारतूस भी मिले फिलहाल फोरेंसिक टीम जांच कर रही है!
अयोध्या सी ओ आशुतोष तिवारी नें बताया शाम को चाय देने जब गेस्ट हाउस का कर्मचारी कमरे के बाहर पंहुचा और दरवाजा खटखटाया तो काफी देर बाद भी अंदर से कोई जबाब नही आने पर पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस मौके पर पंहुचकर दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो दोनों बेड पर खून से सने हुए पड़े मिले तथा एक पिस्टल व दो कारतूस भी मिले जिसकी जांच फोरेंसिक टीम कर रही है!
पता चला है युवक आयुष उम्र लगभग 25 वर्ष देवरिया के भुजौली कालोनी व युवती बाराबंकी की रहने वाली है!
दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस संपूर्ण मामले की जांच कर रही है!