जालौन: स्वर्ण पदक विजेता स्वाति सिंह को नगीना संसद ने किया सम्मानित, एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी

जालौन: कोंच क्षेत्र के अमिटा गांव की बेटी स्वाति सिंह ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शनिवार को लखनऊ में वीवीआई गेस्ट हॉउस में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद और नीरज भाई पटेल ने सम्मानित किया।

समारोह में स्वाति को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई, मिष्ठान खिलाकर, शॉल ओढ़ाकर और महान समाज सुधारिका सावित्रीबाई फुले की तस्वीर भेंट कर सम्मान प्रकट किया गया। चंद्रशेखर आज़ाद ने इस मौके पर कहा कि स्वाति जैसी प्रतिभाएं हमारे समाज की प्रेरणा हैं। उन्होंने घोषणा की कि खेल क्षेत्र में आ रही समस्याओं और खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं की कमी को लेकर वे जल्द ही खेल मंत्रालय को पत्र लिखेंगे ताकि सुधार हो सके।

नीरज भाई पटेल ने कहा कि स्वाति सिंह ने साबित कर दिया कि लगन, संघर्ष और प्रतिभा के दम पर हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण व सहयोग दिया जाए।

ये भी पढ़ें:

IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/

ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत