
- गांव के विकास पर ग्रामीणों ने लगाया प्रश्न चिन्ह
- प्रयागराज विकास खंड करछना प्रयागराज ग्राम पंचायत पुरैनी हासिमपुर में इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं गांव वासी
Prayagraj: विकास खंड करछना द्वारा के गांवों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं जिसमें विकास का मुख्य मद्दा सड़क मार्ग है जहां से लोग गांव से बाजार एवं शहर के लिए निकलता है पंचायती राज व्यवस्था के तहत सरकार गांवों के विकास को लेकर बड़े पैमाने पर पैसा खर्च कर रही है लेकिन प्रधान द्वारा विकास कार्यों में अनदेखी से खामियाजा गांव की जनता भुगत रही है।
हासिमपुर सैकड़ों परिवार वाले इस मजरे में एक अदद संपर्क मार्ग न होने सभी गांव निवासी एवं प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है जो प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस कीचड़ भरे रास्तों से गुजर कर अपने गंतव्य को पहुंचते हैं कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की लेकिन इस पर कोई अमल में नहीं लाया गया, गांव के गणमान्य व्यक्तियों में गोविंद लाल,तीरथ पटेल आदि ने
विभागीय सक्षम अधिकारियों का ध्यान केंद्रित किए जाने की मांग किया है।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/