
- देर रात हिंदू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव
- नावेद उर्फ कासिफ पठान पर गैंगरेप और धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण का एक नया मामला सामने आया है। शाहजहांपुर में मुस्लिम युवक तिलक लगाकर बना ‘शिव वर्मा’, बन गया और हिन्दू लड़कियों को गुमराह करके अपने प्रेम जाल में फंसाने लगा। कहीकत में शिव वर्मा का असली नाम कासिफ पठान था। कासिम पठान ने जनपद में लव जिहाद में फंसाकर हिन्दू युवती के साथ गैंगरेप और धर्मांतरण को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गैंगरेप धर्मांतरण आदि का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लव जिहाद को किस कदर अंजाम दिया गया है यह इनके किसी मिशन से कम नहीं दिख रही है। माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर शिव वर्मा बना कासिफ पठान हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर लव जिहाद को अंजाम देता था। चौक कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने नावेद उर्फ कासिफ पठान उर्फ शिव वर्मा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, जबरन गर्भपात, धर्म परिवर्तन, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और गैंगरेप जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया कि आरोपी ने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाकर पहले विश्वास जीता, फिर शारीरिक संबंध बनाए।
घटना सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने देर रात चौक कोतवाली का घेराव किया और जमकर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की। भारी दबाव के बाद पुलिस ने नावेद सहित छह आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, धर्मांतरण, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में जांच शुरू हो दी है।
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती और मुख्य आरोपी पिछले दो वर्षों से साथ रह रहे थे। आरोपी नावेद उर्फ कासिफ पठान को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता के आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/