
- सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे बाबाधाम से लौट रहे सभी श्रद्धालु
- मृतकों में एक ग्राम विकास अधिकारी भी शामिल
Kushinagar: तमकुहीराज-कसया फोरलेन पर रविवार को सुबह बाबाधाम से श्रद्धालुओं से भरी आर्टिगा कार की बगही गांव के पास शाही फिलिग स्टेशन के सामने मिट्टी लड़े ट्रैक्टर ट्राली से भीषण टक्कर हो गयी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कार खिलौने की तरह पिचक गयी और कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इसके अलावा एक और श्रद्धालु ने सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। साथ ही कार चालक व एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें मेडिकल कालेज रविन्दरनगर में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि सिद्धार्थनगर से छः लोग बाबाधाम का दर्शन करने आर्टिगा कार से तीन दिनों पूर्व गए थे। जो आज लौट रहे थे। इनकी कार रविवार को सुबह ज्योहीं पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बगही गांव के सामने फोरलेन पर पहुंची, तभी अचानक सामने मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली आ गयी, जिससे इनके बीच भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। संयोग से कार चालक राजेश शर्मा एयरबैग खुलने से बच तो गए, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि कार में सवार मनोज सिंह उम्र 45 वर्ष, ग्राम विकास अधिकारी सुजीत जायसवाल 52 वर्ष, रामकरन गुप्ता 50 वर्ष व कैलाश त्रिपाठी 50 वर्ष की मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रशांत शर्मा 35 वर्ष व चालक राजेश शर्मा 50 वर्ष को सीएचसी तमकुही व फाजिलनगर में इलाज के बाद मेडिकल कालेज रविन्दरनगर, कुशीनगर रेफर किया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय मिश्र पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच शवों को कार से निकलवाया और घायलों को एम्बुलेंस के अस्पताल भेजा। वही कुशीनगर विधायक पीएन पाठक भी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/