अमरनाथ यात्रा में हादसा : तीन बसों की आपस में भीषण टक्कर, 10 से अधिक श्रद्धालु घायल

Amarnath Yatra Accident : कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के काफिले में जा रही तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के पास बालटाल की ओर जा रहे काफिले में शामिल तीन बसें ताचलू क्रॉसिंग के पास आपस में टकराई। हादसे के तुरंत बाद घायलों को पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, इससे पहले 5 जुलाई को रामबन में भी अमरनाथ यात्रा के दौरान एक हादसा हुआ था, जिसमें तीन बसें टकराई और 36 तीर्थयात्रियों को चोटें आई थीं।

उस समय यह हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर चंद्रकूट के पास हुआ था, और बताया गया कि एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई थी।

अमरनाथ यात्रा का 12वां जत्था रविवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ है। इस साल अब तक लगभग 1.83 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि 7049 तीर्थयात्रियों का यह जत्था अलग-अलग काफिलों में, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच, पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ है।

यह यात्रा 3 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। तीर्थयात्रियों में महिलाओं, बच्चों और साधु-साध्वियों का भी समावेश है, जो अपने धार्मिक श्रद्धा के साथ इस पवित्र यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत