MP News :  रास्ते में पत्नी को रोककर पति ने किया जानलेवा हमला, जांघ में फंसी तलवार

MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को उसके अपने ही पति ने रास्ते में तलवार से जानलेवा हमला किया। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

घटना शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के हैलीपैड कॉलोनी की है, जहां पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का फायदा उठाते हुए आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ समय से अलग रहते हैं और उनके बीच चरित्र संदेह के चलते तनाव बना हुआ था।

शनिवार की सुबह जब महिला अपने किसी जरूरी काम से बाहर जा रही थी, तभी आरोपी पति अमित जाधव ने उसका रास्ता रोक लिया। इस दौरान उसने तलवार से महिला पर कई वार किए। वारदात इतनी गंभीर थी कि तलवार महिला की जांघ में घुस गई, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से भागने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने उसकी हरकत देख ली और तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, महिला की स्थिति गंभीर है। चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर न होने की बात कही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ मामले की विस्तृत जाँच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत