
हरियाणा। पानीपत के अंसल सुशांत सिटी में एक स्पा सेंटर में वीरवार को एक विवादित घटना सामने आई। युवतियों ने एक युवक की पिटाई कर दी, जिससे वह डर कर छत से नीचे कूद गया। इस घटना में उसका पैर टूट गया है।
युवतियों का आरोप है कि युवक ने उनके साथ बदतमीजी की और उनका पर्स छीनने की कोशिश की थी। उनका कहना है कि युवक ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और उन्हें धमकाने का प्रयास भी किया।
वहीं, युवक का दावा है कि युवतियों ने उसे बुलाया था। उसने बताया कि उसने उन्हें 1500 रुपये दिए थे, लेकिन जब उसने पैसे देकर उनका हाथ पकड़ लिया, तो युवतियों ने उसकी पिटाई कर दी।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिससे घटना की सही जानकारी मिल रही है।