Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा के लिए 7000 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था जम्मू से रवाना

Amarnath Yatra 2025 : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए रविवार को 7049 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 1,423 महिलाओं, 31 बच्चों और 136 साधुओं व साध्वियों सहित तीर्थयात्री तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल के बालटाल बेस कैंपों के लिए रवाना हुए।

अधिकारियों ने बताया कि 148 वाहनों के काफिले में 4,158 तीर्थयात्री पहलगाम बेस कैंप जा रहे हैं जबकि 138 वाहनों में सवार 2891 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी है।

3,880 मीटर ऊँचे पवित्र गुफा मंदिर की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई थी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक लगभग 1.83 लाख तीर्थयात्री इस मंदिर के दर्शन कर चुके हैं जहाँ प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग स्थापित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत