लखनऊ : ईवनिंग वॉक पर गई थी युवती, बाइक सवार ने छीन लिया कीमती मोबाइल फोन, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे बाइक सवार बदमाशों ने बीते गुरुवार रात्रि ईवनिंग वाक कर रही एक युवती को निशाना बना उसके हाथ से कीमती मोबाइल छीन फरार हो गए।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एलडीए कालोनी निवासी पल्लवी जयसवाल पुत्री प्रेम चन्द्र जयसवाल के अनुसार वह बीते 10 जुलाई रात्रि दस बजे थाना क्षेत्र स्थित कमेटी हाल के पास टहल रही थी।

उस दौरान दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश उसके हाथ कीमती मोबाइल फोन छीन फरार हो गए। वहीं पीड़िता का कहना था कि उसने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली पहुंच पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत