चोरी के आरोप में Bigg Boss फेम अब्दु रोजिक दुबई में गिरफ्तार, भारत में ED ने की थी पूछताछ

नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) से फेम पाने वाले अब्दु रोजिक को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचे थे, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनकी मैनेजमेंट कंपनी ने कहा है कि उन पर चोरी का आरोप है।

अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) एक प्रसिद्ध सिंगर और सोशल मीडिया स्टार हैं, जिन्होंने बिग बॉस 16 के जरिए भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को जब अब्दु मोंटेनेग्रो से दुबई आए, तो वहां उन्हें गिरफ्तार किया गया। अभी तक इस बात का कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, और दुबई की अधिकारी भी इस मामले में कोई बयान नहीं दिए हैं।

उनकी मैनेजमेंट कंपनी ने पुष्टि की है कि उन्हें चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है, लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

अब्दु रोजिक कौन हैं?

वे एक ताजिकिस्तानी सिंगर और सोशल मीडिया स्टार हैं, जिनकी लोकप्रियता उनके गाने, वायरल वीडियो और रियलिटी शोज की वजह से है। भारत में वह Big Boss 16 के बाद और भी ज्यादा मशहूर हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत