दिल्ली में ऑडी ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचला, नशे में धुत था ड्राइवर

दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। खबर है कि नशे में धुत एक ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच व्यक्तियों को अपनी कार से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो दंपति और एक आठ साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

यह घटना लगभग 1:45 बजे रात को वसंत विहार के शिवा कैंप के पास हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो दिल्ली के द्वारका इलाके का निवासी है। पुलिस टीम ने तुरंत ही आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

प्रशासन ने बताया कि यह दुर्घटना रात के समय हुई, जब आरोपी चालक नशे में था। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत