
Goods Train Fire : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर एक डीजल मालगाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग तेजी से फैलकर कई बोगियों में पहुंच गई, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के दौरान तेज लपटें और धुएं का काला गुबार आसमान में छा गया, लेकिन सौभाग्यवश किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम तुरंत पहुंची, लेकिन घंटों की कठोर मशक्कत के बावजूद आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। सोशल मीडिया पर इस भयंकर दुर्घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुआं साफ तौर पर देखा जा सकता है।
प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। आग की वजह का जल्द ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।